क्षेत्रीय
29-Dec-2025
...


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू बस्ती (ईएमएस)। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की मण्डलीय बैठक बड़े वन के निकट औराइन होटल के सभागार में मुख्य मण्डल प्रभारी सुधीर कुमार भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक मंें संगठन की मजबूती, बूथ स्तर पर पदाधिकारियों को सक्रिय करने और आगामी 15 जनवरी को बहन सुश्री मायावती का जन्म दिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाये जाने पर विचार किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य मण्डल प्रभारी पूर्व सांसद डा. बलराम ने का कि जिस प्रकार से 9 अक्टूबर को पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में अपनी ताकत का अहसास कराया था उसी ताकत से जुट जाने की जरूरत है। मुख्य मण्डल प्रभारी सुधीर कुमार भारती ने अध्यक्षता करते हुये कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बसपा मजबूती से लड़ेगी, कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अपनी तैयारी तेज कर दें। बसपा जिलाध्यक्ष जय हिन्द गौतम ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिये निरन्तर प्रयास जारी है। कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह है। सबके सामूहिक प्रयास से लक्ष्य हासिल होंगे। बसपा के मण्डलीय बैठक में मुख्य रूप से के.के. गौतम, संजय धूसिया, कल्पनाथ बाबू, सुरेश चौहान, राम सूरत चौधरी, लवकुश पटेल, सीताराम शास्त्री, भगवानदास, लालचंद निषाद, राजेन्द्र प्रसाद गौतम, राजकुमार आर्या, झिनकान प्रसाद, जे.पी. गौतम, अलीम अहमद, आशुतोष सिंह, जुगुल किशोर चौधरी, के.पी. राठौर, दीपक कुमार, महेन्द्र कुमार, रामनिरंजन राना, डा. राम जियावन, रामकरन गौतम, अतर सिंह, राजेश राव, अनुराग गौतम, प्रिन्स निगम, देशराज, राजीव राव, लाल बहादुर, अतीक गौतम, शिवकुमार, प्रमोद कुमार, रामदास एडवोकेट, पवन कुमार, राम सरोज, सुभाष गौतम, के.सी. मौर्य, रामचेत निराला, वी.पी. सक्सेना, आदित्य राना, भवानीभीख, विष्णु आनन्द, अनूप कुमार, अजय कुमार, डा. राम जियावन, रामकेश राना, आजाद मास्टर, प्रेमसागर, विजय पाल कन्नौजिया, रामजनक निषाद, तिलकराम, राजेश प्रताप सिंह, दीप लाल, भूपेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। ईएमएस/29/12/25