क्षेत्रीय
29-Dec-2025
...


सागर (ईएमएस)। कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा अभिनव पहल करते हुए जिले वासियों की सुरक्षा की दृष्टि से जिले की सभी ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के वार्डों में ग्राम सभा एवं वार्ड सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सड़क सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश एवं चर्चा की जाएगी।कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि जिले वासियों की सुरक्षा सर्वोपरि है इसी को दृष्टिगत रखते हुए आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी जिसमें जिला पंचायत CEO, नगर निगम आयुक्त, समस्त एसडीएम, समस्त जनपद पंचायत CEO, समस्त नगर पालिकाओं के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, एमपीआरडीसी, पुलिस विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी ग्राम सभाओं एवं वार्ड सभाओं में उपस्थित होकर आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के द्वारा निर्मित की गई सड़क सुरक्षा से संबंधित फिल्म का भी सभी ग्राम सभा में प्रदर्शन किया जाएगा।कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि ग्राम सभाओं में प्रमुखता से ग्राम की सभी ट्रैक्टर ट्रालियों पर रेडियम लगाने की कार्रवाई भी की जावे इसी प्रकार वार्ड सभाओं में भी वाहनों में रेडियम लगाने की कार्रवाई की जावे साथ में दो पहिया वाहन चालकों के लिए आवश्यक रूप से हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करें एवं सीट बेल्ट लगाने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन विक्रेताओं की बैठक आयोजित कर उनको वाहन खरीदने वाले व्यक्तियों को आवश्यक जानकारी लिखित में देने की निर्देश दें।कलेक्टर ने कहा कि वाहन चालक की एक गलती परिवार पर बहुत भारी पड़ती है इसलिए सभी वाहन चालकों को आवश्यक जानकारी प्रदान करना हम सब का प्रमुख कर्तव्य है। कलेक्टर ने निर्देश दिए की सभी संबंधित अधिकारी सभी ग्रामों एवं वार्डों में 1 जनवरी तक आवश्यक जानकारी सभी व्यक्तियों तक पहुंचने के लिए मुनादी कराए जिससे कि ग्राम सभा एवं वार्ड सभाओं में अधिक से अधिक व्यक्तियों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।