क्षेत्रीय
29-Dec-2025
...


देवरी/सागर (ईएमएस)। शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में आज स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत एक माह का 29 दिसम्बर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें प्रशिक्षण देने वाली संस्था चंद्रिका सिलाई-कढ़ाई सेंटर की संचालिका मधु स्वामी, ट्रेनर सोना राजपूत एवं कंचन सोनी उपस्थित हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे ने की। अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने नई शिक्षा नीति के पहलुओं को रखते हुए स्वरोजगार के प्रति प्रेरित होना और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होने की बात कही। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ट्रेनर सोना राजपूत ने विद्यार्थियों को ब्यूटीशियन के प्रति आकर्षित करने हेतु अपने 30 वर्ष के अनुभव को सांझा किया एवं ब्यूटीशियन की बारीकियों को बताया। कार्यक्रम सह प्रभारी डॉ. रिजवान खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह एक कार्यक्रम का आरंभ नहीं है बल्कि यह आत्मनिर्भरता, आत्मसम्मान और उज्ज्वल भविष्य की मजबूत शुरूआत है। छात्राओं को हुनर, आत्मविश्वास एवं पहचान देने की दिशा में एक सशक्त कदम है। कार्यक्रम के दौरान पत्रकार संजय गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण में सहभागिता करने पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं। मंच संचालन डॉ. मनोज कुमार मिश्रा एवं आभार विनोद सोनी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. जी.आर. चौहान, डॉ. कलम सिंह डुडवे, शिवलाल अहिरवार, वंदना साहू, अमन वर्मा, डॉ. किरण ठाकुर, डॉ. महेन्द्र चौरसिया, डॉ. शिवेन्द्र पाठक, डॉ. अनामिका पाठक, डॉ. राजेन्द्र कुमार नागेश, राजेश गिरवाल, ज्योति तिवारी, आनंद भट्ट, चंदन सिंह अहिरवार, प्रेमनारायण साहू एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।