नई दिल्ली,(ईएमएस)। क्या किसी कंपनी का प्रमुख प्रदूषण की वजह से इस्तीफा दे सकता है? जवाब है हां और ऐसा दिल्ली में हुआ है। एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स के वित्त अध्यक्ष (प्रेसिडेंट ऑफ फाइनेंस) राजकुमार बाफना ने दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण स्तर का हवाला देकर कंपनी को अपना इस्तीफा दे दिया। बाफना ने अपने इस्तीफे में कहा, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर के कारण मैं वित्त अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। कृपया मुझे जल्द से जल्द कार्यमुक्त करें। वहीं कंपनी के चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर सुमीत सूद ने बाफना को एक पत्र लिखा है। इसमें कंपनी ने कथित तौर पर कहा कि कंपनी उनके फैसले पर अफसोस होगा लेकिन बाफना को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है और इसकारण उन्हें पद पर बने रहने के लिए राजी नहीं किया जा सकता। बाफना ने 8 अगस्त, 2025 को एकम्स ड्रग्स में प्रेसिडेंट ऑफ फाइनेंस का पद संभाला था। एकुम्स में शामिल होने से पहले, उन्होंने हेरानबा इंडस्ट्रीज लिमिटेड में प्रमुख प्रबंधकीय स्टाफ के रूप में काम किया था। इस एग्रोकेमिकल कंपनी के साथ उन्होंने चार सालों तक काम किया। इसके बाद उन्होंने 30 जून, 2025 को उस पद से इस्तीफा दे दिया था और एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स में नौकरी की। पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली में जहरीले धुंध की लहरें बढ़ी हैं और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार खतरनाक कैटेगरी में बना हुआ है। ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज या (जीबीडी) डेटा के आंकड़ों के अनुसार, प्रदूषित हवा 2023 में होने वाली सभी मौतों में से 15 प्रतिशत से जुड़ी हुई थी। आशीष दुबे / 29 दिसंबर 2025