क्षेत्रीय
29-Dec-2025


प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छता और अमृत योजना 2.0 की प्रगति की हुई विस्तृत समीक्षा नर्मदापुरम (ईएमएस)। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति (शहरी विकास) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा, पिपरिया विधायक प्रतिनिधि श्री नवनीत नागपाल, नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदापुरम श्रीमती नीतू यादव, नगर पालिका अध्यक्ष इटारसी श्री पंकज चौरे, नगर पालिका अध्यक्ष सिवनी मालवा श्री रितेश जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 एवं 2.0 की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के अंतर्गत संचालित परियोजनाओं पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चर्चा की गई। अमृत योजना 2.0 अंतर्गत संचालित परियोजनाओं एवं गीता भवन परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर सुश्री मीना ने समस्त नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया कि गीता भवन परियोजना के क्रियान्वयन में नियमित फॉलो-अप लिया जाए। उन्होंने गीता भवन हेतु भूमि आवंटन एवं चिन्हांकन की प्रक्रिया में संबंधित एसडीएम से सतत समन्वय स्थापित कर आगामी कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विधायकगणों एवं समस्त जनप्रतिनिधियों को आवासीय पट्टों से संबंधित स्वीकृत एवं अस्वीकृत प्रकरणों की बिंदुवार जानकारी सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। बैठक में जिन विषयों पर चर्चा की गई, उनसे संबंधित तथ्यात्मक रिपोर्ट भी समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/29 दिसंबर 2025