* कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन कोरबा (ईएमएस) सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया की अनुसांगिक कंपनी एसईसीएल बिलासपुर के अधीन कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना एसईसीएल दीपका द्वारा आंशिक प्रभावित ग्राम कटकीडबरी, नवापारा तहसील दीपका के भूमि बटवारा, नामांतरण, ऋण पुस्तिका, खरीदी-बिकी, ऑनलाईन रिकार्ड, दुरुस्तीकरण करने लगाये गये रोक को हटाने मांग की गई है। इस संबंध में नवापारा सरपंच ओमप्रकाश सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि एसईसीएल दीपका क्षेत्र द्वारा आंशिक प्रभावित ग्राम कटकीडबरी, नवापारा के किसानों तथा भू-स्वामियों के भूमि बटवारा, नामांतरण, ऋण पुस्तिका, फौती दर्ज कार्य, खरीदी-बिक्री, जमीन का ऑनलाईन रिकार्ड दुरुस्तीकरण के कार्य को पूर्णतः राजस्व विभाग द्वारा रोक लगा दिया गया है। इस प्रकार की कोई कार्य किसानों का नहीं किया जा रहा है। जिससे किसानों को आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत नवापारा के अन्तर्गत ग्राम कटकीडबरी एवं नवापारा के कुछ ही भूमि की अधिग्रहण की प्रक्रिया हो रही है। जिसमें कटकीडबरी की भूमि 32.762 हे. एवं नवापारा की भूमि 12.930 हे. भूमि अध ग्रहित प्रक्रिया से गुजर रहा है। जो आंशिक अधिग्रहण है। किन्तु वहीं कटकीडबरी एवं नवापारा का बहुत बड़ा क्षेत्रफल बच रहा है। अधिग्रहित क्षेत्र के बाहर की भूमि में किसानों का राजस्व संबंधित दस्तावेज सुधार व अन्य कार्य को करने की छूट दिया जाए। ताकि ग्रामवासी अपनी भूमि संबंधित समस्या का निराकरण करा सकें। सरपंच व ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि एसईसीएल दीपका द्वारा आंशिक प्रभावित ग्राम कटकीडबरी, नवापारा के भूमि को छोड़कर अधिग्रहण प्रक्रिया से बाहर की भूमि का बटवारा, नामांतरण, ऋण पुस्तिका, खरीदी-बिकी, ऑनलाईन रिकार्ड, दुरुस्तीकरण कराने में छूट प्रदाय की जाए।