क्षेत्रीय
30-Dec-2025
...


- अभियान का मुख्य उद्देश्य नदी की स्वच्छता, जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना बालोद (ईएमएस)। जिले की जीवनरेखा तांदुला नदी के संरक्षण और पुनर्जीवन के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा “नीर चेतना अभियान” की शुरुआत 31 दिसंबर को की जा रही है। यह अभियान सुबह 8 बजे तांदुला नदी तट पर वृहद श्रमदान के साथ आरंभ होगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य नदी की स्वच्छता, संरक्षण और जल स्रोतों के संवर्धन के साथ-साथ जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की तैयारियों की समीक्षा की तथा जिलेवासियों से राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तांदुला नदी पुल के नीचे निषाद सामुदायिक भवन के पास पहुंचकर श्रमदान में भाग लेने की अपील की। घटते भू-जल स्तर और संभावित जल संकट को देखते हुए यह अभियान जनसहयोग से संचालित किया जा रहा है। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी, जिला पंचायत पदाधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों ने सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया। जिला प्रशासन का मानना है कि नीर चेतना अभियान से न केवल तांदुला नदी को नई जीवनधारा मिलेगी, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण का मजबूत संदेश भी जाएगा। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/30 दिसम्बर 2025