* ग्राम जवाली में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन कोरबा (ईएमएस) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने के विरोध में कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) ने कटघोरा विधानसभा के ग्राम जवाली में एक दिवसीय विशाल धरना-प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने किया। * ‘मोदी की गारंटी’ बनाम ‘रोजगार की गारंटी’ प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा की “कांग्रेस ने बापू के नाम पर ग्रामीणों, किसानों और महिलाओं को रोजगार की कानूनी गारंटी दी थी। सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इसे कानून बनाकर गरीबों को हक दिया, लेकिन भाजपा अब बापू का नाम हटाकर उनका अपमान कर रही है। भाजपा केवल ‘मोदी की गारंटी’ की बात करती है, जबकि कांग्रेस ने काम की गारंटी दी थी।” * कांग्रेस वर्किंग कमेटी के फैसले पर 24 घंटे में अमल सांसद श्रीमती महंत ने अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए बताया कि शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ सड़क पर उतरने का निर्णय लिया गया था। इस फैसले पर त्वरित अमल करते हुए महज 24 घंटे के भीतर कोरबा की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। * भविष्य में योजना बंद होने की आशंका सांसद श्रीमती महंत ने अंदेशा जताया कि भाजपा सरकार धीरे-धीरे योजनाओं के नाम बदलकर उनके मूल उद्देश्य को खत्म कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इसी तरह नाम बदलने का सिलसिला जारी रहा, तो आने वाले समय में भाजपा इस जनहितैषी योजना को पूरी तरह बंद भी कर सकती है। इस अवसर पर पीसीसी के सँयुक्त महामंत्री हरीश परसाई, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, जिला अध्यक्ष मनोज चौहान, तनवीर अहमद, पोषक दास महंत, गोरेलाल यादव, दिलीप सिंह, किरण चौरसिया, तारकेश्वर मिश्रा, विशाल शुक्ला, प्रदीप अग्रवाल, सरपंच श्रीमती दिलेश कंवर, जनपद सदस्य फूलचंद कश्यप, सूरज दास मानिकपुरी, हीरालाल यादव, भुनेस्वरी दास, मुन्ना पाठक, भरत मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, रहमान खान, निक्कू कुकरेजा, राकेश अग्रवाल, गुलशन जायसवाल, देवेन्द्र खरे, राजकुमार श्रीवास, कमल बेलदार, मानसिंह आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।