कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में थाना बांगो अंतर्गत ग्राम सरभोंका से घूमने आ रहे मित्रो से कुछ युवकों ने मारपीट कर मोबाइल, नगदी सहित बाइक लूट की वारदात को 4 लोगों द्वारा मिलकर अंजाम देने का आरोप हैं। जानकारी के अनुसार प्रार्थी कक्षा 11वीं का छात्र है। घटना दिनाँक को दोपहर लगभग 01 बजे अपने दो मित्र के साथ मोटर सायकल में बैठकर कोरबा टी.पी. नगर में स्थित मॉल घूमने आ रहा था। शाम लगभग 4 बजे ये लोग ढोढ़ीपारा मोहल्ले के पानी टंकी के पास पहुंचे थे तभी रोड के दूसरे तरफ से 04 लड़के रोड़ के इस तरफ आकर इनको आवाज देकर रुकवाये और फिर पानी टंकी के पीछे रेलवे लाईन के किनारे ले जाकर प्रार्थी तथा उसके मित्रो से हाथ-मुक्का, बेल्ट एवं डण्डा से मारपीट किये। उसके बाद तीनो का मोबाईल लूट लिये। इसके अलावा मोटर सायकल को चाबी सहित छीन लिये। उसके बाद प्रार्थी को बस चढ़कर अपने घर चले जाना बोलकर 100 रुपए वापस किये। बताया जा रहा हैं की इसके बाद सभी पीड़ित युवक बस में चढ़कर गोपालपुर अपने एक अन्य मित्र के घर गए और उसको घटना के बारे में बताया। तद्पश्चात चौकी सीएसईबी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सिविल लाइन, रामपुर थाना में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात 4 लड़कों के विरुद्ध नम्बरी पर धारा 115(2), 126(2), 296, 3(5), 309(6), 351(3)-बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।