- कलेक्टर दीपक सोनी ने दिए निर्देश बलौदाबाजार (ईएमएस)। कलेक्टर दीपक सोनी ने उपार्जन एवं संग्रहण केंद्रों से धान उठाव में लापरवाही बरतने वाले मिलर्स के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खाद्य, सहकारिता, कृषि एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक कर जिले में धान खरीदी की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि डीओ (डिलीवरी ऑर्डर) जारी होने के 10 से 12 दिन बाद भी धान उठाव नहीं करने वाले मिलर्स की जांच कर ओवरराइट की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही थोक व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर पुनः भौतिक सत्यापन, जिन समितियों में धान उठाव नहीं हुआ है वहां शीघ्र डीओ जारी कर उठाव शुरू कराने तथा मिलर्स पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। चेक पोस्ट सहित संयुक्त टीम द्वारा अवैध धान पर लगातार निगरानी एवं कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में बताया गया कि जिले के 166 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी जारी है। अब तक 76,805 किसानों से 3,60,887 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 50,676 किसानों का लगभग 1,058 हेक्टेयर रकबा समर्पण कराया गया है। जिले के 165 उपार्जन केंद्रों से डीओ के विरुद्ध धान उठाव प्रारंभ हो चुका है। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/30 दिसम्बर 2025