खेल
30-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में उस समय हलचल मच गई, जब विजय हजारे ट्रॉफी से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। पुडुचेरी के कप्तान अमन खान ने झारखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे कोई भी गेंदबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा। 29 दिसंबर को खेले गए इस लिस्ट ए मैच में अमन खान ने अपने पूरे दस ओवर के स्पेल में 123 रन लुटा दिए, जो लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा गेंदबाजी स्पेल साबित हुआ। अमन खान को आईपीएल 2026 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 40 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों का भी हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में उनके इस प्रदर्शन ने सीएसके मैनेजमेंट और फैंस दोनों को चिंता में डाल दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी के इस मुकाबले में अमन ने न सिर्फ जमकर रन दिए, बल्कि दस ओवर पूरे करने के बावजूद सिर्फ एक ही विकेट हासिल कर सके। उन्होंने दो वाइड भी फेंकी, जिससे उनका स्पेल और ज्यादा महंगा नजर आया। इस मैच में अमन खान ने अरुणाचल प्रदेश के मिबोम मोसु का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने हाल ही में बिहार के खिलाफ नौ ओवर में 116 रन लुटाए थे। अमन का यह स्पेल अब लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज के रूप में दर्ज हो गया है। पुडुचेरी की गेंदबाजी इस मुकाबले में पूरी तरह बिखरी हुई नजर आई, हालांकि जयंत यादव ने अपेक्षाकृत कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दस ओवर में 50 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि सागर उदेशी ने 63 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। पुडुचेरी की खराब गेंदबाजी का झारखंड ने पूरा फायदा उठाया और सात विकेट के नुकसान पर 368 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। झारखंड की ओर से कप्तान कुमार कुशाग्र ने शानदार शतक जमाते हुए 105 रन बनाए, वहीं अनुकूल रॉय ने 98 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इतने बड़े लक्ष्य के जवाब में पुडुचेरी की बल्लेबाजी भी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 235 रन पर सिमट गई। झारखंड के गेंदबाजों ने लक्ष्य का बचाव करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। राजदीप सिंह ने 3 विकेट लेकर पुडुचेरी की कमर तोड़ी, जबकि अनुकूल रॉय ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए दो विकेट भी झटके। अनुकूल रॉय को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। झारखंड ने यह मुकाबला 133 रन से जीतकर विजय हजारे ट्रॉफी में एकतरफा जीत दर्ज की। वहीं, अमन खान के इस प्रदर्शन के बाद आईपीएल में उन्हें टी20 फॉर्मेट में उतारने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की चिंता बढ़ना स्वाभाविक माना जा रहा है। डेविड/ईएमएस 30 दिसंबर 2025