खेल
30-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) से बाहर हो गए हैं। वह इस टूर्नामेंट में ब्रिसबेन हीट की ओर से खेल रहे थे, लेकिन अब आगे के मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे। घुटने की चोट से जूझ रहे शाहीन अफरीदी को लेकर भले ही फ्रेंचाइजी ने शुरुआत में एक मैच से बाहर होने की जानकारी दी थी, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया में यह पुष्टि हो चुकी है कि वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ब्रिसबेन हीट ने अपने आधिकारिक बयान में तीन खिलाड़ियों की चोट को लेकर अपडेट साझा किया, जिसमें शाहीन शाह अफरीदी का नाम भी शामिल था। टीम के मुताबिक, शाहीन ने घुटने की चोट के चलते रिहैब शुरू कर दिया है और टीम के एडिलेड से लौटने के बाद उनकी स्थिति की दोबारा समीक्षा की जाएगी। हालांकि पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार ने बताया है कि शाहीन बीबीएल में अब हिस्सा नहीं लेंगे और जल्द ही ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान लौटकर लाहौर में अपना रिहैब शुरू करेंगे। शाहीन अफरीदी की चोट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए चिंता का कारण बन गई है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप अब ज्यादा दूर नहीं है और जल्द ही टीम की घोषणा भी होनी है। ऐसे समय में टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज का चोटिल होना मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बढ़ाने वाला है। पाकिस्तान के कुछ अन्य खिलाड़ी भी इस सीजन बीबीएल में हिस्सा ले रहे थे, जिनमें बाबर आजम का नाम भी शामिल है, लेकिन दोनों का प्रदर्शन खास प्रभावशाली नहीं रहा। शाहीन अफरीदी के लिए यह टूर्नामेंट व्यक्तिगत रूप से भी निराशाजनक रहा। उन्होंने बीबीएल में चार मैच खेले, जिनमें सिर्फ दो विकेट ही हासिल कर सके। खराब फॉर्म के साथ अब चोट ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। इसके अलावा, शाहीन को आने वाली टी20 सीरीज के लिए भी चयनकर्ताओं ने टीम में जगह नहीं दी है, जिससे उनके भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले शाहीन की फिटनेस पाकिस्तान के लिए बेहद अहम है। यदि वह समय पर पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं, तो यह टीम के गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर कर सकता है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि लाहौर में रिहैब के दौरान शाहीन कितनी जल्दी फिट होकर मैदान पर वापसी कर पाते हैं। डेविड/ईएमएस 30 दिसंबर 2025