खेल
30-Dec-2025


- तीन दिन में खत्म हुए कोलकाता टेस्ट पर फैसला नई दिल्ली (ईएमएस)। पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुई टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया था, जिसने क्रिकेट जगत में काफी हलचल मचा दी थी। यह टेस्ट मैच महज तीन दिनों में समाप्त हो गया और भारतीय टीम को इसमें करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान ईडन गार्डंस की पिच को लेकर जमकर आलोचनाएं हुईं और कई पूर्व खिलाड़ियों व विशेषज्ञों ने इसे टेस्ट क्रिकेट के लिए अनुपयुक्त बताया। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस पिच पर अपना अंतिम फैसला सुनाया है। आईसीसी के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने ईडन गार्डंस की पिच को ‘सैटिस्फैक्टरी’ यानी संतोषजनक करार दिया है। कोलकाता टेस्ट में पिच से स्पिन गेंदबाजों को असाधारण मदद मिली थी। मैच के शुरुआती दो दिनों में ही दोनों टीमों के कुल 26 विकेट गिर गए थे, जिससे मुकाबला बेहद तेजी से आगे बढ़ा। बल्लेबाजों के लिए इस विकेट पर टिकना मुश्किल साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा इस मैच की चारों पारियों में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतक जमाया। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका। भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इस छोटे लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई। गर्दन में खिंचाव के कारण कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी नहीं कर सके, जिससे भारतीय बल्लेबाजी क्रम दबाव में आ गया। पूरी टीम 92 रन पर सिमट गई और भारत को 30 रन से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद ईडन गार्डंस की पिच पर सवाल उठने लगे और इसे लेकर काफी विवाद हुआ। मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने पहली पारी में 189 रन बनाकर 30 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 153 रन पर सिमट गई और भारत के सामने 124 रन का लक्ष्य रखा गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एक समय 5 विकेट पर 72 रन बना लिए थे और जीत करीब नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद विकेटों का पतन शुरू हो गया और टीम लक्ष्य से पहले ही ऑलआउट हो गई। कड़ी आलोचनाओं के बावजूद आईसीसी द्वारा पिच को संतोषजनक करार दिया जाना कई लोगों के लिए हैरान करने वाला है। इस फैसले के साथ ईडन गार्डंस की पिच पर उठे विवाद पर फिलहाल विराम लग गया है, हालांकि यह टेस्ट मैच लंबे समय तक चर्चा में बना रहेगा। डेविड/ईएमएस 30 दिसंबर 2025