खेल
30-Dec-2025


- छात्रों और दिव्यांग दर्शकों के लिए विशेष टिकट व्यवस्था नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के ऐतिहासिक होलकर स्टेडियम में आयोजित होगा। इस अहम मुकाबले को लेकर मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ ने दर्शकों के लिए टिकट व्यवस्था की औपचारिक घोषणा कर दी है। खास बात यह है कि इस बार एमपीसीए ने छात्रों और दिव्यांग दर्शकों को ध्यान में रखते हुए रियायती और विशेष श्रेणी की टिकटें उपलब्ध कराने का फैसला किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्टेडियम में पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का लुत्फ उठा सकें। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए साल 2026 की यह पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी। सीरीज के पहले दो वनडे मुकाबले वडोदरा और राजकोट में खेले जाएंगे, जबकि निर्णायक मुकाबले की मेजबानी इंदौर को मिली है। एमपीसीए का उद्देश्य है कि होलकर स्टेडियम खचाखच भरा रहे और हर वर्ग के क्रिकेट प्रेमियों को मैच देखने का अवसर मिल सके। इसी सोच के तहत टिकटों के लिए अलग-अलग वर्गों में कोटा तय किया गया है। एमपीसीए अपनी पुरानी पहल को जारी रखते हुए इस बार भी छात्रों को रियायती दरों पर टिकट उपलब्ध करा रहा है। छात्रों के लिए ईस्ट स्टैंड की निचली और दूसरी मंजिल में सीमित संख्या में टिकट रखे गए हैं। निचली मंजिल के लिए टिकट की कीमत 750 रुपये और दूसरी मंजिल के लिए 950 रुपये तय की गई है। एक छात्र केवल एक ही टिकट खरीद सकेगा और यह सुविधा निर्धारित कोटा पूरा होने तक ही मान्य रहेगी। टिकट पाने के लिए छात्रों को आधिकारिक ऑनलाइन टिकट पोर्टल पर जाकर पहले पंजीकरण करना होगा। इसके साथ ही उन्हें अपने संस्थान का वैध आईडी कार्ड या हालिया शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। एमपीसीए द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पात्र छात्रों को ईमेल या व्हाट्सएप के माध्यम से टिकट खरीदने के लिए लिंक भेजा जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे शुरू होगी और 1 जनवरी 2026 को शाम 5 बजे तक या कोटा समाप्त होने तक जारी रहेगी। दिव्यांग दर्शकों के लिए भी एमपीसीए ने विशेष व्यवस्था की है। इस श्रेणी में टिकट की कीमत मात्र 300 रुपये रखी गई है और सीटें उत्तर-पूर्वी गैलरी में होंगी। आवेदन के समय सरकार द्वारा जारी वैध दिव्यांगता प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा और प्रत्येक पात्र व्यक्ति केवल एक टिकट ही खरीद सकेगा। इंदौर वनडे को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को लाइव देखने की चाहत में बड़ी संख्या में दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने की उम्मीद है। साथ ही चोट से वापसी कर रहे शुभमन गिल की भूमिका पर भी सबकी नजरें होंगी। छात्रों और दिव्यांग दर्शकों के लिए एमपीसीए की यह पहल उन्हें किफायती दर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रोमांच करीब से महसूस करने का शानदार अवसर देगी। डेविड/ईएमएस 30 दिसंबर 2025