- आज शाम से ही सड़को पर मुस्तैद रहेगी पुलिस - 22 चेकिंग प्वाइंट पर रात भर चलेगा चैकिंग अभियान - शहर की सीमाओ पर रखी जायेगी नजर, भोपाल(ईएमएस)। राजधानी पुलिस ने नये साल पर आयोजित होने वाले रंगारंग आयोजनो में गड़बड़ी करने, हुड़दंगियों और नियम तोड़ने वालों पर लगाम लगाने और ऐसा करने वालो को दण्ड देने के लिये अपनी पूरी तैयारियां करने के बाद मैदानी स्तर पर उस पर अमल करना शुरु कर दिया है। भोपाल पुलिस ने इसे प्लान 31 नाम दिया है। अधिकारियो के अनुसार नए साल के जश्न के दौरान ड्रग्स, अवैध शराब और तेज आवाज में होने वाली पार्टियों पर विशेष नजर जायेगी। शहर के बाहरी इलाकों कोलार रोड, रातीबड़, मिसरोद, एयरपोर्ट रोड और नर्मदापुरम रोड पर करीब 22 चेकिंग प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। इन स्थानों पर संबंधित थानो की टीमें नये साल की रात भर तैनात रहेंगी। वहीं क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म और ग्रुप्स पर लगातार निगरानी कर रही हैं। बिना अनुमति आयोजित होने वाली पार्टियों की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। होटल, क्लब और ढाबा संचालकों को भी चेतावनी दी गई है, कि नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नए साल की रात शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा, पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। वहीं पार्टियों पर ड्रोन से नजर रखने की तैयारी कर ली गई है। नशे में वाहन चलाने वालो के खिलाफ शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस द्वारा शाम से ही सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। ब्रीथ एनालाइजर से शराब पीकर वाहन चलाने वालो की जांच करते हुए वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। नगरीय यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है, कि नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। दोषी पाए जाने पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है, साथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई भी संभव है। भोपाल नगरीय यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है, कि वे नशे की हालत में वाहन न चलाएं। एक छोटी सी गलती न सिर्फ चालक की, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान भी खतरे में डाल सकती है। पुलिस ने यह भी कहा कि यातायात नियमों का पालन कर लोग खुद की और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। जुनेद / 30 दिसंबर