वाराणसी,(ईएमएस)। सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में पुजारी के कमरे में आग लगने से परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में मंदिर के ऊपरी तलों पर मौजूद करीब 100 श्रद्धालु धुएं में फंस गए। वहीं इस बाबत सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इन दिनों पंजाब और हरियाणा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आए हुए हैं। सोमवार सुबह जब मंदिर में पूजा-पाठ चल रहा था, तभी परिसर के पीछे स्थित पुजारी जिंदर बाबा के कमरे से आग की लपटें निकलने लगीं। उस समय पुजारी कमरे में नहीं थे। आग की लपटें देखकर श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया और धुआं तेजी से फैलने लगा। मंदिर प्रबंधन ने तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दी। कुछ ही समय में, दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन्होंने बाहर से सीढ़ी लगाकर फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और आग पर काबू पा लिया। आग कमरे से बाहर नहीं फैल सकी, कमरे में रखे कंबल आदि जल गए। सिराज/ईएमएस 30दिसंबर25