खेल
30-Dec-2025
...


एम.आई.एम.टी. कॉलेज का आयोजन नरसिंहपुर (ईएमएस)। उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन भोपाल एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की खेलो इंडिया अवधारणा की दिशा में जिले के युवा शक्ति के खेल प्रोत्साहन हेतु एम.आई.एम.टी. काॅलेज नरसिंहपुर द्वारा ’आरोहण’ इंटर डिपार्टमेन्ट क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2025 का फाइनल मुकाबला महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय एवं शिक्षा संकाय के मध्य खेला गया। मैच के समापन एवं पुरस्कार वितरण सत्र का आयोजन डाॅ. आलोक तिवारी प्राध्यापक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के मुख्य आतिथ्य, इंजी रुद्रेश तिवारी चेयरमैन एम.आई.एम.टी. काॅलेज नरसिंहपुर की अध्यक्षता एवं डाॅ. अशोक कुमार गर्ग प्राचार्य एम.आई.एम.टी. काॅलेज नरसिंहपुर की उपस्थिति में किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. आलोक तिवारी ने अपने उद्बोधन में खेल गतिविधियों को सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया। कार्यक्रम अध्यक्ष इंजी. रूद्रेष तिवारी ने टूर्नामेन्ट की प्रषंसा करते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं प्रेषित की। डाॅ. अशोक कुमार गर्ग ने स्वागत उद्बोधन में आरोहण इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 की अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्राचार्य डाॅ. अशोक कुमार गर्ग द्वारा आभार प्रदर्शन तथा संचालन मेजर डाॅ. पराग नेमा द्वारा किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती पूजन से किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच में शिक्षा संकाय की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया एवं निर्धारित 10 ओवर में 74 रन 10 विकेट खोकर बनाये। 75 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वाणिज्य संकाय की टीम ने 8.3 ओवर में 06 विकेट खोकर 76 रन बनाकर 04 विकेट से जीत हासिल की। एम्पायर की भूमिका में तेग बहादुर, वासु स्वामी सहित थर्ड एम्पायर मो. आशिक अली तथा मैच रेफरी की भूमिका में करीम खान रहें। उक्त अवसर पर टूर्नामेंट संयोजक डाॅ. एस.एन. राव, श्रीमती अनीता रघुवंशी, दोनों ही टीम के कोच, मैनेजर दीपिका शर्मा एवं जी.डी. उमरे तथा सुश्री विजेता सिधना, आयोजन समिति के सदस्य लेफ्टि. जितेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रसून नेमा, हेमराज सेन, विवेक जोशी, पवन कुशवाहा एवं शिव कुमार मेहरा सहित बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रहीं। ये हुए पुरस्कृत - पुरस्कार वितरण सत्र के अतिथियों द्वारा टूर्नामेन्ट के विजेता के रूप वाणिज्य संकाय के खिलाड़ियों को एवं उपविजेता के रूप में शिक्षा संकाय के खिलाड़ियों को ट्राॅफी एवं प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। टूर्नामेंट के बेस्ट फील्डर मो. एजाज खान, बेस्ट बॉलर तौकीर मंसूरी, बेस्ट बैट्समैन सत्यम दुबे तथा फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच अंश पाण्डेय को तथा प्रत्येक मैच के मेन आॅफ द मैच हेतु राजुल पटेल, अमित सेन, रोहित सेन को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। टूर्नामेंट के दौरान स्कोरिंग हेतु अथर्व नेमा तथा कामेट्रेटर के रूप में प्रभात ठाकुर को पुरस्कृत किया गया। ईएमएस/30/12/2025