- लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर की घटना बुरहानपुर (ईएमएस)। - लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर के गुर्जर मोहल्ले में आरोपी पति ने पारिवारिक विवाद में पत्नी को डीजल डालकर जिंदा जला दिया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई और वह मौके से फरार हो गया मृतक की दो मासूम पुत्रियां भी है जिनका रो-रो कर बुरा हाल है बुरहानपुर जिले के लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहादरपुर के गुर्जर मोहल्ले में पारिवारिक विवाद ने एक महिला की जान ले ली। आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी पर डीजल डालकर आग के हवाले कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया घटना की सूचना मिलते ही लालबाग पुलिस मौके पर पहुंची इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला का नाम ज्योति बताया गया है। पारिवारिक विवाद के चलते पति अरुण और पत्नी ज्योति के बीच कहासुनी हुई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पति ने खतरनाक कदम उठाते हुए ज्योति पर डीजल डालकर आग लगा दी। आग की चपेट में आने से ज्योति बुरी तरह झुलस गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के समय घर में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि आरोपी की भाभी जब ज्योति को बचाने के लिए आगे आईं तो आरोपी ने उसे भी आग के हवाले करने की कोशिश की। हालांकि, इस दौरान भाभी की बेटी ने साहस दिखाते हुए अपनी मां को खींच लिया, जिससे वह बड़ी अनहोनी से बच गईं। इसके बावजूद ज्योति को नहीं बचाया जा सका और उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। लालबाग थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रित किया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर शव् को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया ग्राम की इस दर्दनाक घटना से ग्रामीण हाथप्रद है और परिवार में मातम पसरा हुआ है। मृतका की दो बेटियां भी हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। मां की मौत और पिता के फरार होने से दोनों सदमे में हैं। गांव में भी शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस के अनुसार आरोपी पति अरुण घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अकील आजाद/ईएमएस/30/12/25