:: मीडिया सीरीज सीजन-15 का आगाज 8 जनवरी से, 16 टीमें दिखाएंगी दम :: :: पुरस्कारों की बौछार : मैन ऑफ द सीरीज को मिलेगी वाशिंग मशीन, फोटो-वीडियो जर्नलिस्ट भी होंगे पुरस्कृत :: इंदौर (ईएमएस)। शहर के पत्रकारों के बीच खेल और सौहार्द का सबसे बड़ा मंच मीडिया सीरीज अपने 15वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। विगत 14 वर्षों की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष सीजन-15 का आयोजन 8 जनवरी से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर (खंडवा रोड) में किया जा रहा है। चार दिवसीय इस क्रिकेट महाकुंभ में शहर के विभिन्न मीडिया संस्थानों की 16 टीमें खिताबी जीत के लिए मैदान में उतरेंगी। इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं आयोजन समिति के प्रमुख दीपक कर्दम ने बताया कि टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ 8 जनवरी को होगा। सभी मुकाबले सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक तक्षशिला परिसर के मैदान पर खेले जाएंगे। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 21,000 रुपये और उपविजेता को 11,000 रुपये की नगद राशि के साथ आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले खिलाड़ी को वाशिंग मशीन से सम्मानित किया जाएगा। :: कैमरों की भी होगी जंग :: दीपक कर्दम ने बताया कि इस बार पत्रकारों के साथ-साथ फोटो और वीडियो जर्नलिस्ट के लिए भी विशेष स्पर्धा रखी गई है। सर्वश्रेष्ठ फोटो और वीडियो के लिए प्रथम पुरस्कार 11,000 एवं द्वितीय पुरस्कार 5,100 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को विशेष उपहार दिए जाएंगे। :: प्रविष्टि पहले आओ, पहले पाओ पर :: टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए टीमों को प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक टीमें इंदौर प्रेस क्लब कार्यालय से अशोक गौड़ से संपर्क कर प्रविष्टि फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं। 11 जनवरी को टूर्नामेंट के समापन पर भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा। प्रकाश/30 दिसम्बर 2025