- राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा, समयसीमा में प्रविष्टि पूरी करने के निर्देश - टीबी की स्क्रीनिंग व एक्स-रे जांच पर जोर, आयुष्मान-वय वंदन कार्ड तेजी से बनें बिलासपुर (ईएमएस)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. शुभा गढ़ेवाल ने सोमवार को कोटा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चपोरा, बेलगहना और कुरदर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं को 45-50 किलोमीटर दूर बिलासपुर जिला अस्पताल या सिम्स में डिलीवरी कराने जाने की स्थिति न बने। इसके लिए स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे प्रसूति सेवा उपलब्ध कराते हुए डिलीवरी मामलों का समय पर उपचार सुनिश्चित हो। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चपोरा में समीक्षा बैठक के दौरान डॉ. गढ़ेवाल ने संस्था प्रभारी डॉ. किरण नायक सहित समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनसीडी कार्यक्रम के तहत स्क्रीनिंग कार्य समयसीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं और किए गए कार्यों की प्रविष्टियां नियमित रूप से अपडेट हों। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराएं कर्मचारी सीएमएचओ ने आमजन के आयुष्मान कार्ड और वय वंदन कार्ड शीघ्रता से बनाने पर जोर देते हुए निक्षय निरामया अभियान के तहत टीबी संभावित लोगों की स्क्रीनिंग और जरूरतमंद मरीजों का एक्स-रे जांच कराने को कहा। साथ ही सभी सीएचओ और आरएचओ को आयुष्मान जन आरोग्य मंदिर के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रविष्टि समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने स्पष्ट किया कि सभी कर्मचारी एईबीएएस के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, ताकि सेवाओं की निगरानी पारदर्शी तरीके से हो सके। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 30 दिसंबर 2025