क्षेत्रीय
30-Dec-2025
...


- पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर विधायक सुशांत शुक्ला का तीखा हमला बिलासपुर (ईएमएस)। लिंगियाडीह बचाओ आंदोलन के समर्थन में बिलासपुर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कड़े आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है। विधायक शुक्ला ने सवाल उठाया कि क्या भूपेश बघेल शासकीय संपत्तियों पर अवैध कब्जों को संरक्षण देने आए हैं और क्या वे स्वयं भी सरकारी जमीनों की खरीद-फरोख्त में संलिप्त हैं, इसी कारण ऐसे तत्वों के समर्थन में खड़े दिखाई दे रहे हैं। विधायक शुक्ला ने आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान स्थानीय कांग्रेस पार्षद द्वारा राजीव गांधी न्याय पट्टा योजना के तहत सर्वे कराया गया, जिसमें 124 लोगों से पांच-पांच हजार रुपये की कथित वसूली की गई, लेकिन आज तक किसी को पट्टा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इस वसूली और पट्टा न मिलने की जिम्मेदारी आखिर किसकी है। उन्होंने यह भी सवाल किया कि जिस शासकीय भूमि को लेकर आंदोलन किया जा रहा है, क्या उसी भूमि पर वर्तमान कांग्रेस पार्षद का व्यवसायिक कार्य संचालित नहीं है। यदि ऐसा है तो जनता के सामने सच्चाई क्यों नहीं रखी जा रही। मीडिया के माध्यम से विधायक शुक्ला ने भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा कि क्या वे कांग्रेस के वर्तमान पार्षदों और वरिष्ठ नेताओं के नाम सार्वजनिक करने का साहस दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी हाईकोर्ट भी गए, लेकिन वहां अपने कब्जे को सिद्ध नहीं कर पाए।विधायक शुक्ला ने स्पष्ट किया कि बेजा कब्जे की राजनीति अब नहीं चलेगी और शासकीय जमीनों की रक्षा तथा जनहित के विकास कार्य हर हाल में आगे बढ़ाए जाएंगे। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 30 दिसंबर 2025