क्षेत्रीय
30-Dec-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। स्वर्गीय ऊषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता ‘विनीत कप’ का शुभारंभ रविवार को जिला खेल परिसर में भव्य और आतिशी माहौल के बीच हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने की। विशिष्ट अतिथियों में महापौर पूजा विधानी, सभापति विनोद सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, एमआईसी सदस्य विजय ताम्रकार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण दुबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अतिथियों ने स्व. ऊषा देवी भंडारी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया तथा प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण किया। मनमोहक आतिशबाजी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन पिछले 13 वर्षों से निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है और इसके माध्यम से बिलासपुर को देशभर में पहचान मिल रही है। अध्यक्षीय उद्बोधन में विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि इतनी बड़ी और सर्वाधिक इनामी राशि वाली प्रतियोगिता का उनके विधानसभा क्षेत्र में होना गर्व का विषय है। महापौर पूजा विधानी ने आयोजन की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की सराहना की।उद्घाटन मैच शौर्य फाइटर्स और वायसीसी बिलासपुर के बीच खेला गया, जिसमें शौर्य फाइटर्स ने 39 रनों से जीत दर्ज की। आयोजन समिति के प्रमुख ईशान भंडारी ने बताया कि विजेता टीम को रुपए11,11,111 की इनामी राशि दी जाएगी। लाइव स्क्रीन, यूट्यूब प्रसारण, थर्ड अंपायर और शानदार आतिशबाजी जैसी व्यवस्थाओं से दर्शकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव दिया जा रहा है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 30 दिसंबर 2025