राज्य
30-Dec-2025
...


जिला स्तरीय समीक्षा एवं सलाहकार समिति बैठक आयोजित भोपाल(ईएमएस)। कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह के निर्देश मे एडीएम अंकुर मेश्राम ने कहा कि सभी लीड बैंक शासन की योजनाओं के अंतिम पायदान के हितग्राही को बैंक के माध्यम से लाभांवित करने के लिए पात्र प्रकरणों का नियत समय में निराकरण करें। सभी बैंक मत्स्य विभाग, किसान क्रेडिड कार्ड, पशुपालन विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैंक लिंकेज योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के प्रकरणों को नियत समय में स्वीकृत कर लाभांवित करें। सभी बैंक शाखाओं को निर्देशित किया है कि सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें।शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीण जनता को जोड़ने के निर्देश दिए। सभी बैंकों को क्रेडिट डिपॉजिट रेश्यो बढ़ाने के निर्देश दिए अपर कलेक्टर मेश्राम ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की। बैठक में जिले के विभिन्न बैंकिंग मापदंडों की समीक्षा की गई। बैठक में बैंक लिंकेज शासन की योजनाओं एवं अभियान की प्रगति पर समीक्षा की। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक आलोक चक्रवर्ती, एलडीओ आरबीआई मयंक, डीडीओ नाबार्ड श्रीमती जसप्रीत एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अपर कलेक्टर मेश्राम ने सभी पीएसबी में जनवरी माह से एकरूप बैंकिंग समय निर्धारित करने के निर्देश दिए, प्रातः10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी पात्र पीएमजेडीवाय खातों का पुनः केवायसी करने के लिए अभियान चलाने की निर्देश दिए। किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन एवं मत्स्य पालन द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर कार्य किया जाए। अपर कलेक्टर मेश्राम ने सभी बैंकों की नियमित हर सप्ताह मॉनिटरिंग करने एवं रणनीति बनाकर सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुंचाने के निर्देश दिए। हरि प्रसाद पाल / 30 दिसम्बर, 2025