हरिद्वार (ईएमएस)। गोरखाली महिला कल्याण समिति ने आज आचार्य बालकृष्ण महाराज को उनके आयुर्वेद, योग और भारतीय संस्कृति के क्षे= में आचार्य बालकृष्ण के महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज को अपनी जड़ों से जुड़ा रखने और सकारात्मक सामाजिक चेतना विकसित करने में सहायक होते हैं। इस अवसर पर पदम प्रसाद सुबेदी ने कहा कि वनभोज कार्यक्रम का उद्देश्य गोरखाली समाज की एकता और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना भी था। इस अवसर पर गोरखली महिला कल्याण समिति की अधयक्षा पदमा पाण्डेय ने कहा कि वनभोज गोरखाली समाज की समृ) परंपरा का प्रतीक है और इसे भावी पीढ़ी तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। आचार्य बालकृष्ण पतंजलि योगपीठ के महासचिव हैं और वे स्वास्थ्य, शिक्षा व सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से संलग्न हैं। समिति ने उनके इन्हीं जनहितकारी कार्यों को मान्यता देते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर मिलने वालो मे पदम प्रसाद सुबेदी, कमल खड़का, कमला सुबेदी, पदमा पाण्डेय, शारदा सुबेदी, सपना खड़का, हरिप्रसाद पराजूली आदि उपस्थित रहे। (फोटो-21) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/30 दिसंबर 2025