ठेले, टेबिल, स्टूल सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत अवैध रूप से बना छप्पर व चबूतरा तोड़ा, नाली पर रखी फर्शियां, लोहे की सीढ़ी, जाली, झुग्गियों, आवागमन में बाधक वाहनों को हटवाया साथ ही ठेले, गुमठी, पान पार्लर, बोर्ड, काउंटर, सब्जी, मछली की दुकानें तथा दुकानों के बाहर रखा सामान आदि को हटवाया तथा ठेले, टेबिल, टेबिल फ्रेम, पल्ला, स्टूल सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने मंगलवार को कटारा गौरीशंकर परिसर, अमलतास चैराहा, स्प्रींग वेली, कोलार डीमार्ट, सर्वधर्म कालोनी, बोट क्लब, न्यू मार्केट, अयोध्या बायपास, अवधपुरी आधारशिला, शक्ति नगर भगत सिंह चैराहा, प्रभात चैराहा, चेतक ब्रिज, आईएसबीटी, एम.पी. नगर जोन-02, सरगम टाकीज रेन बसेरा, 11 नम्बर सांई बोर्ड, 10 नम्बर स्टॉप, टीला जमालपुरा, शाहजहांनाबाद, बैरागढ़ चैराहा, चंचल चैराहा, हमीदिया हास्पिटल, स्टेट बैंक चैराहा, सिंधी टॉकीज, अशोका गार्डन, सेमरा, करोंद रस्सुली, प्र्रभात चैराहा, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नं.-01 आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कटारा गौरीशंकर परिसर के पास से अवैध रूप से बना 01 छप्पर अशोका गार्डन क्षेत्र में 01 चबूतरा तोड़ा, करोद रसुल्ली व सेमरा क्षेत्र में नाली पर रखी फर्शियां, शाहजहांनाबाद से लोहे की सीढ़ी, अयोध्या बायपास सागर स्टेट में घर के सामने लगी 01 जाली, अवधपुरी आधारशिला कालोनी में 05 झुग्गियों, टीलाजमालपुरा इंद्रा नगर से आवागमन में बाधक दो पहिया वाहनों को हटवाया साथ ही अन्य क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए ठेले, गुमठी, पान पार्लर, बोर्ड, काउंटर, सब्जी, मछली की दुकानें तथा दुकानों के बाहर रखा सामान आदि को हटवाया तथा 02 ठेले, 08 टेबिल, 01 पल्ला, 08 स्टूल, 01 पल्ली सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। हरि प्रसाद पाल / 30 दिसम्बर, 2025