राज्य
30-Dec-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के संयोजन में 1 जनवरी को प्रात: 10.00 बजे बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्त‍िभवन के ब्लॉक नंबर 14-15 के समक्ष प्रांगण में नव वर्ष अभिनंदन समारो‍ह का आयोजन किया गया है। पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने जबलपुर मुख्यालय स्थि‍त समस्त विद्युत कंपनियों के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों से इस अवसर पर उपस्थि‍ति का अनुरोध किया है। शहबाज रहमानी / 30 दिसंबर 2025/ 09.00