राज्य
30-Dec-2025
...


स्वच्छता और शुद्ध हवा के लिए निगमायुक्त का जोर जबलपुर, (ईएमएस)। शहर की आबोहवा को स्वच्छ बनाने और धूल मुक्त सड़कों की कल्पना को साकार करने के लिए निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। मंगलवार सुबह सुबह निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने शहर के 5 अलग-अलग संभागों का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने न केवल सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, बल्कि वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कड़े निर्देश भी जारी किए। निगमायुक्त ने रामपुर से अपने दौरे की शुरुआत की, जिसके बाद वे सिविल लाइन और रांझी क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़कों के किनारे उड़ने वाली धूल ही प्रदूषण का मुख्य कारण है। इसे रोकने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की सड़कों के किनारे खाली बची मिट्टी वाली जगह पर अंतिम छोर तक पेवर ब्लॉक लगाए जाएं।डिवाइडरों के बीच खाली जगहों पर सघन पौधरोपण किया जाए और किनारों पर ’ग्रीन ग्रास’ लगाई जाए ताकि धूल न उड़े। शहर के सौंदर्यीकरण की कड़ी में निगमायुक्त ने साईं मंदिर चौराहे का विशेष निरीक्षण किया। उन्होंने इस चौराहे को व्यवस्थित और सुंदर बनाने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे यातायात सुगम हो सके और क्षेत्र का दृश्य भी बदले। ठेकेदार को नोटिस... रांझी क्षेत्र में ’कायाकल्प योजना’ के अंतर्गत नवनिर्मित सड़कों का निरीक्षण करते समय निगमायुक्त ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता देख ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। शहबाज रहमानी / 30 दिसंबर 2025/ 09.00