क्षेत्रीय
30-Dec-2025
...


🔷 थाना पलसूद पुलिस द्वारा शराब गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, 103 लीटर अवैध शराब एवं ओमनी कार जप्त* बड़वानी (ईएमएस)। को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को ओमनी कार में अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़ा। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 12 पेटी बैग पाईपर व्हिस्की के क्वार्टर पाए गए, जिनकी कुल मात्रा 103 लीटर एवं कीमत 97,920 रुपये है। इसके साथ ही एक ओमनी वैन भी जप्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 1,00,000 रुपये है। *आरोपी मियानसिंह पिता रतन सोलंकी, जाति बारेला, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम झोपाली, थाना सेधवा ग्रामीण* के विरुद्ध अपराध क्रमांक 299/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है, जिसे आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। ईएमएस/ मोहने/ 30 दिसंबर 2025