क्षेत्रीय
30-Dec-2025
...


प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए-कलेक्टर बड़वानी (ईएमएस)। कलेक्ट्रेट कार्यालय बड़वानी में प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर मती जयति सिंह ने जिलेभर से आए 56 आवेदकों की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से सुना। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिया कि आवेदनों पर केवल कागजी कार्यवाही करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि समस्या का समाधान धरातल पर दिखना चाहिए। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि किसी भी प्रकरण को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। 1.राशन कार्ड और पात्रता पर्चीः- ग्राम रणगाँव दवाना की निवासी मती लक्ष्मीबाई ने आवेदन देकर बताया कि राशन कार्ड और समग्र आईडी न होने के कारण उन्हें उचित मूल्य की दुकान से राशन नहीं मिल पा रहा है। कलेक्टर ने खाद्य विभाग को तत्काल पात्रता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 2.दिव्यांग सहायता (श्रवण यंत्र)ः- ग्राम मंदिल (राजपुर) के दिनेश मोरे ने अपनी 10 वर्षीय बेटी दीक्षा के लिए खराब हो चुके श्रवण यंत्र को बदलवाने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग को बच्ची को नया यंत्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। 3.आर्थिक सहायता राशिः-आवेदक ग्राम पंचायत झिरीजामली के सोमनाथ पिता धनसिंग ने अपने पुत्र की तालाब में डूबने से हुई असामयिक मृत्यु पर शासन से आर्थिक मदद हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने आवेदन को गंभीरता से लेते हुए, इसकी प्रतिलिपि तहसीलदार सेंधवा को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की एवं प्रकरण का जल्द निराकरण कर उन्हें शासन की योजना के तहत निर्धारित सहायता राशि शीघ्र प्रदान की जाए, ताकि परिवार को संबल मिल सके। ईएमएस/ मोहने/ 30 दिसंबर 2025