भिलाई/इंदौर (ईएमएस)। बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी (अंडर-16) के एलीट ग्रुप मुकाबले में मध्य प्रदेश और बड़ौदा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। भिलाई के सेक्टर-10 बीएसपी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 15 रन बना लिए हैं। पहली पारी में मिली 8 रनों की मामूली बढ़त के साथ मध्य प्रदेश अब कुल 23 रनों से आगे है। मैच के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के स्पिनर ऋतिक परब ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरा। उन्होंने 31 ओवरों की मैराथन गेंदबाजी करते हुए 81 रन देकर बड़ौदा के 5 प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनकी इस घातक गेंदबाजी के कारण बड़ौदा की टीम एक समय मजबूत स्थिति में होने के बावजूद 209 रनों पर ढेर हो गई। बड़ौदा की ओर से सलामी बल्लेबाज काव्य मकवाना ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वे अपने शतक से मात्र 3 रन दूर रह गए। काव्य ने 211 गेंदों का सामना करते हुए 97 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली। उनके अलावा ओम पटेल (31) ने कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन ऋतिक की फिरकी के सामने अन्य बल्लेबाज टिक नहीं सके। इससे पहले मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए थे। कप्तान कुशाग्र नागर ने सर्वाधिक 43 रनों का योगदान दिया, जबकि अंत में विवान पांडे ने 28 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। बड़ौदा के गेंदबाज मलीकेश ने पहली पारी में 5 और ओम पटेल ने 4 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में शुरुआती झटके 8 रनों की बढ़त लेकर दूसरी पारी शुरू करने उतरी मध्य प्रदेश की शुरुआत खराब रही। कप्तान कुशाग्र नागर (0) और ओम दास (0) सस्ते में पवेलियन लौट गए। दिन का खेल खत्म होने तक अंश यादव (9*) और आरव मसीह (6*) क्रीज पर डटे हुए हैं। कल मैच का तीसरा और अंतिम दिन है। मध्य प्रदेश की टीम को अगर यह मैच जीतना है, तो उसे तीसरे दिन कम से कम 150-180 रनों की और बढ़त लेनी होगी। वहीं बड़ौदा की कोशिश होगी कि वह मध्य प्रदेश को जल्दी समेटकर एक आसान लक्ष्य हासिल करे। भिलाई की पिच पर तीसरे दिन स्पिनरों की भूमिका निर्णायक होने वाली है। :: संक्षिप्त स्कोरकार्ड :: मध्य प्रदेश (पहली पारी) : 217/10 (कुशाग्र नागर 43, मलीकेश 5/43) बड़ौदा (पहली पारी) : 209/10 (काव्य मकवाना 97, ऋतिक परब 5/81) मध्य प्रदेश (दूसरी पारी) : 15/2 (अंश यादव 9 नाबाद, मलीकेश 1/6) प्रकाश/30 दिसम्बर 2025