क्षेत्रीय
31-Dec-2025
...


:: 50 से अधिक टैंकरों से जलापूर्ति, हेल्पलाइन नंबर जारी; 34 स्थानों से लिए गए पानी के सैंपल :: इन्दौर (ईएमएस)। भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी के कारण उत्पन्न संकट को देखते हुए नगर निगम प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव मंगलवार देर रात खुद नर्मदा परियोजना/पीएचई टीम के साथ मौके पर पहुँचे और प्रभावित इलाकों का बारीकी से निरीक्षण किया। निगम ने स्थिति को संभालने के लिए विशेष कंट्रोल रूम स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर 7440440511 भी जारी कर दिया है। :: 34 सैंपल लैब भेजे, डी-वॉटरिंग मशीनें तैनात :: निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने जलप्रदाय टंकी से 4 और क्षेत्रीय पाइप लाइनों से 30 से अधिक पानी के सैंपल एकत्र करवाकर तत्काल प्रयोगशाला भेजे हैं। दूषित जल के स्रोत का पता लगाने के लिए सीवरेज और ड्रेनेज लाइनों की डी-वॉटरिंग मशीनों से सफाई की जा रही है। आयुक्त और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार प्रातः पुनः क्षेत्र का दौरा कर घर-घर जाकर नागरिकों का हाल जाना और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। :: राहत कार्य : 50 टैंकर और क्लोरीन गोलियां :: क्षेत्र में पाइप लाइन से होने वाली जलापूर्ति को फिलहाल रोक दिया गया है। इसके विकल्प के रूप में निगम ने 50 से अधिक टैंकरों को मैदान में उतारा है। स्वास्थ्य विभाग और निगम की संयुक्त टीमें घर-घर जाकर ओआरएस (ORS) घोल के पैकेट और क्लोरीन की गोलियां बांट रही हैं। साथ ही, पूरे क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से नागरिकों को पानी उबालकर और छानकर उपयोग करने की चेतावनी दी जा रही है। :: विशेष स्वच्छता अभियान :: संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भागीरथपुरा में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि जब तक पानी की गुणवत्ता पूरी तरह सुरक्षित नहीं पाई जाती, तब तक वैकल्पिक व्यवस्थाएं जारी रहेंगी। निगम का कंट्रोल रूम 24 घंटे नागरिकों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेगा।