जबलपुर (ईएमएस)। अधारताल थाना अतंर्गत जागृतिनगर पुरानी कलारी के पास अधारताल में शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिलने की बात पर दो बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट कर पाईप से हमला कर घायल कर दिया| अधारताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमखेरा गोहलपुर निवासी 35 वर्षीय गोविंद प्रसाद गुप्ता गत रात लगभग 8.30 बजे अपने दोस्त लकी विश्वकर्मा के साथ जागृतिनगर पुरानी कलारी के पास अधारताल में खड़े होकर बात कर रहा था, उसी समय विक्की पटैल तथा अंकित उर्फ अक्की केवट आए और दलाली के पैसे बहुत कमा रहे हो कहते हुए शराब पीने के लिये पैसे की मांग करने लगे, मना करने पर गाली गलौज व मारपीट कर दी और विक्की पटेल ने पाईप से सिर, कंधे पर हमलाकर चोटे पहॅुचा दी तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 119(2), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। अजय पाठक / मोनिका / 31 दिसंबर 2025