क्षेत्रीय
31-Dec-2025
...


- पीड़िता ने विकलांग बेटी के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर सुनाई व्यथा जबलपुर, (ईएमएस)। गौरीघाट के भटौली में अपनी चलने फिरने में असमर्थ बेटी के साथ रह रही एक विधवा ने आज पूर्वान्ह एसपी कार्यालय पहुंचकर दबंगो द्वारा उसकी एक एकड़ जमीन पर जबराना कब्जा किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर यथोचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भटौली, गौरीघाट में रहने वाली विधवा रीता बर्मन अपनी विकलांग बेटी को साथ लेकर आज पूर्वान्ह लगभग 10 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची , जहां उसने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसके पूर्वजों द्वारा छोड़ी गई खेतीहर जमीन पर लगभग 100 साल से अधिक से खेती होती रही हैं। वह भटौली में अपनी चलने, फिरने और बोलने में असमर्थ अवयस्क बेटी के साथ रहती है और कई दिनों से खेती का काम नहीं कर पा रही। इस बीच क्षेत्र के ही दबंग अरुण चौधरी तथा शेरसिंह चौधरी ने उसकी जमीन पर जबराना अपना कब्जा कर लिया है। उसने जब इस संबंध में दोनों से बात की, तो वे उसे अकेली और विधवा समझकर धमका रहे है। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पर गौर करते हुए शीघ्र ही जांच कर कार्रवाई का आश्वासन पीड़ित महिला को दिया है। अजय पाठक / मोनिका / 31 दिसंबर 2025/ 03.15