राज्य
31-Dec-2025
...


मुंबई, (ईएमएस)। सड़क हादसों में होने वाले नुकसान को कम करने और लोगों में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता लाने के मकसद से, केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक, 1 से 31 जनवरी 2026 तक पूरे महाराष्ट्र में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना मनाया जाएगा। इस मौके पर, पूरे राज्य में अलग-अलग जनजागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, सार्वजनिक स्वास्थ विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग और दूसरी संबंधित संस्थाओं और संगठनों के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा के लिए प्रचार, जागरूकता और जान जागरूकता गतिविधियाँ लागू की जाएंगी। इस अभियान का मुख्य मकसद लोगों, वाहन चालकों, विद्यार्थियों और सभी संबंधित पक्षों में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय के मार्गदर्शन के मुताबिक, इस दौरान ट्रेनिंग प्रोग्राम, वर्कशॉप, सेमिनार, वाहन चालकों और स्कूली विद्यार्थियों के लिए जागरूकता सत्र, आई चेक-अप कैंप और अलग-अलग प्रचार गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इस साल के राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीने की थीम सड़क सुरक्षा-जान बचाना है और इसका ज़ोर आम लोगों तक यह संदेश पहुंचाने पर होगा कि सड़क सुरक्षा का संबंध सबकी जान बचाने से है। परिवहन आयुक्त ने कहा है कि पूरे राज्य में चलाए जा रहे इस अभियान से दुर्घटनाओं की संख्या कम करने में मदद मिलेगी। संजय/संतोष झा- ३१ दिसंबर/२०२५/ईएमएस