राज्य
31-Dec-2025
...


- “दवाई जहरीली, हवा जहरीली और पानी भी जहरीला” इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से चार लोगों की मौत और कई लोगों के बीमार होने की घटना को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला है। इस घटना में बीमार हुए लोगों का इलाज फिलहाल अस्पताल में जारी है। मामले को गंभीर बताते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने प्रदेश की स्वास्थ्य, पेयजल और प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं। मुकेश नायक ने कहा कि मध्यप्रदेश में हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में “दवाई जहरीली, हवा जहरीली और पानी भी जहरीला” हो चुका है। उन्होंने कहा कि इंदौर जैसी घटना यह साबित करती है कि सरकार बुनियादी सुविधाओं को लेकर पूरी तरह विफल हो चुकी है। नायक ने यह भी कहा कि बच्चों के मिड-डे मील में छिपकली और मेंढक निकलने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो सरकार की लापरवाही का बड़ा उदाहरण हैं। कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देने के बजाय आंतरिक राजनीति में उलझी हुई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राज्य के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री को हटाने में लगे हैं और सरकार का पूरा ध्यान सत्ता के अंदरूनी संघर्ष पर है, न कि जनता की समस्याओं पर। उन्होंने कहा कि जब सरकार का ध्यान जनता से हट जाता है, तब ऐसी दुखद घटनाएं होती हैं। मुकेश नायक ने मांग की कि इंदौर की घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को तुरंत यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रदेश के किसी भी हिस्से में लोगों को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर न होना पड़े। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया तो पार्टी प्रदेशभर में आंदोलन करेगी।