राज्य
31-Dec-2025
...


- 52वीं इंटर इंस्टिट्यूशनल चैंपियनशिप : हरमीत ने 7 गेम के रोमांचक संघर्ष में स्नेहित को दी मात, सायली का ऐतिहासिक कमबैक : इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर के अभय प्रशाल में आयोजित 52वीं एएआई इंटर इंस्टिट्यूशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के अंतिम दिन पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) ने अपनी बादशाहत साबित की। अनुभवी स्टार हरमीत देसाई ने पुरुष एकल और उभरती हुई खिलाड़ी सायली वानी ने महिला एकल का स्वर्ण पदक जीतकर अपनी टीम का परचम लहराया। हरमीत ने सिंगल्स के साथ मिक्स्ड डबल्स में भी गोल्ड जीतकर डबल क्राउन अपने नाम किया। - हरमीत का नर्व ऑफ स्टील : पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला किसी थ्रिलर फिल्म जैसा रहा। हरमीत देसाई ने शुरुआत में 2-0 की बढ़त बनाई, लेकिन एसआरएफ एसएफआर स्नेहित (इंडियन ऑडिट) ने गजब का पलटवार करते हुए मैच को सातवें गेम तक खींच लिया। छठे गेम में हरमीत के पास चार मैच पॉइंट थे, जिसे स्नेहित ने 16-14 से जीतकर स्टेडियम में रोमांच भर दिया। हालांकि, निर्णायक गेम में हरमीत के अनुभव ने स्नेहित के जोश को पछाड़ा और 11-5 से गेम जीतकर खिताब 4-3 से अपने नाम किया। - सायली का गोल्डन कमबैक : महिला एकल के फाइनल में सायली वानी ने अविश्वसनीय वापसी की। अपनी ही टीम की सिंड्रेला दास के खिलाफ वे शुरुआती दो गेम हारकर 0-2 से पिछड़ रही थीं। इसके बाद सायली ने न केवल अपनी रणनीति बदली बल्कि आक्रामकता बढ़ाते हुए लगातार चार गेम (11-5, 11-8, 11-3, 11-7) जीतकर 4-2 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। सायली की इस मानसिक मजबूती ने दर्शकों का दिल जीत लिया। - मिक्स्ड डबल्स में हरमीत-यशस्वी की धूम : हरमीत देसाई के लिए यह टूर्नामेंट यादगार रहा। उन्होंने यशस्वी घोरपड़े के साथ जोड़ी बनाकर मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में रेलवे के प्रेयेश राज और संपदा भिवंडीकर को सीधे सेटों में 3-0 (11-4, 11-8, 11-9) से धूल चटाई और चैंपियनशिप का दूसरा स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। प्रकाश/30 दिसम्बर 2025