राज्य
कल्याण, (ईएमएस)। महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनाव की जंग शुरू हो गई है। चुनाव प्रचार शुरू होने से पहले ही कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका चुनाव में भाजपा के दो उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं। दरअसल भाजपा के दो उम्मीदवार बिना विरोध के चुने गए हैं। इनमें डोंबिवली से आसावरी केदार नवरे और कल्याण से रेखा चौधरी शामिल हैं। आसावरी केदार नवरे ने पैनल नंबर 26 (क) से ओपन कैटेगरी से अपनी उम्मीदवारी का फार्म भरा था। उनके खिलाफ कोई नामांकन नहीं आने की वजह से उनका चुनाव बिना विरोध के हो गया। जबकि रेखा चौधरी पैनल नंबर 18 (अ) से बिना विरोध के जीत गई हैं। संतोष झा- ३१ दिसंबर/२०२५/ईएमएस