क्षेत्रीय
31-Dec-2025
...


राजगढ़ (ईएमएस) जिले के राजगढ़ थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लूट और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले देश भर में चोरी और लूट के लिए विख्यात पारदी गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की हैl पूरे घटनाक्रम में खास बात ये रही कि जिस जंगल को पारदी गैंग वर्षों से अपना किला मानती रही, उसी जंगल में राजगढ़ पुलिस ने उनकी रणनीति तोड़ी है ल इस पारदी गैंग के हर सदस्य पर देश भर में हैं ढेरों अपराध दर्ज है l पुलिस ने 42 घंटे तक लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर 20 किलोमीटर जंगल को छान मारा तब जाकर 3आरोपी पकड़ में आए है, बाकी आरोपी घने जंगल और कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गए जिन्हें जल्द ही पकड़ने कि बात पुलिस ने कि हैl पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने बताया कि 24–25 दिसंबर की मध्यरात्रि को थाना कोतवाली राजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत करीब 12 हथियारबंद बदमाशों ने सराफा बाजार की तीन दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की बांसवाड़ा क्षेत्र में एक आम नागरिक से मारपीट कर हवाई फायर किया था और पीड़ित की मोटरसाइकिल, नगदी एवं जेवर लूटकर फरार हो गए थे जिससे आमजन में भय व्याप्त हो गया।पुलिस ने आरोपियों पर ₹1,20,000/- का इनाम भी घोषित किया था l प्रारंभिक जांच में पुलिस टीम को प्राप्त हुई तकनीकी जानकारी के आधार पर 05 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिनमें जिले के स्पेशल 75 अधिकारी/कर्मचारियों को शामिल किया गया। -- जंगल जो अपराधियों की ढाल था, वही बना उनकी कमजोरी-- जिस क्षेत्र में पारदी गैंग ने छिपने के लिए अपना ठिकाना बनाया था, वह सामान्य जंगल नहीं था। यह इलाका गुना जिले के धरनावदा क्षेत्र अंतर्गत बिलास–सामरसिंघा का दुर्गम वन क्षेत्र है, जहाँ— कई किलोमीटर तक कोई सड़क या पगडंडी नहीं यहाँ मोबाइल नेटवर्क अत्यंत कमजोर अथवा शून्य होने के साथ ही घने, ऊँचे पेड़ जो दिन में भी दृश्यता सीमित कर देते हैंl बावजूद इसके पुलिस ने आरोपी जीवा पिता रोवा पारदी उम्र 42 साल निवासी ग्राम कनारी थाना धरनावदा, गिरिराज पिता जगदीश पारदी उम्र 23 साल निवासी ग्राम बीलाखेडी थाना धरनवदा और छोटू पिता छैला पारदी उम्र 20 साल निवासी – थाना धरनावदा, जिला गुना को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 भरमार बंदूक, 115 टोपी (भरमार बंदूक में लगने वाली), 15 जिंदा कारतूस (12 बोर), ₹30,000/- नगद, 06 मोटरसाइकिल, 01 गुलेल, चोरी व लूट में प्रयुक्त अन्य सामग्री सहित कुल 02 लाख 50 हजार का मशरूका बरामद किया है । रवि कुमार बडोनीया (राजगढ़ )31/12/2025