मुजफ्फरपुर, (ईएमएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र की है। यहां अज्ञात अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग सहम गए और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान औराई थाना क्षेत्र के राजखंड उत्तरी पंचायत अंतर्गत बलिया गांव, वार्ड संख्या दो निवासी जगदेव पंडित के 21 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में हुई है। अर्जुन कुमार औराई बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान में काम करता था और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का सहारा बना हुआ था। जानकारी के अनुसार, अर्जुन कुमार मंगलवार देर शाम मोबाइल दुकान से काम खत्म कर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह बलिया मध्य विद्यालय के समीप पीपल के पेड़ के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। अचानक हुई इस फायरिंग से अर्जुन संभल भी नहीं पाया और गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। सूचना मिलते ही औराई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के सीने में एक गोली लगी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बहरहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश, लूटपाट और पुरानी दुश्मनी आदि शामिल हैं। संतोष झा- ३१ दिसंबर/२०२५/ईएमएस