:: वेंकटेश अय्यर की घातक गेंदबाजी और शुभम शर्मा का अर्धशतक :: अहमदाबाद/इंदौर (ईएमएस)। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (ग्राउंड बी) में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप के मैच में मध्य प्रदेश ने त्रिपुरा को 4 विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। स्टार बल्लेबाज यश दुबे के शानदार शतक और कप्तान वेंकटेश अय्यर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत मध्य प्रदेश ने त्रिपुरा द्वारा दिए गए 287 रनों के लक्ष्य को 6 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी त्रिपुरा की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 286 रन बनाए। त्रिपुरा की ओर से अनुभवी विजय शंकर ने सर्वाधिक 91 रनों की पारी खेली। उनके अलावा श्रीदाम पॉल ने 52 रनों का अर्धशतकीय योगदान दिया। अंत में स्वप्निल सिंह ने 17 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाकर स्कोर को 280 के पार पहुँचाया। मध्य प्रदेश के लिए कप्तान वेंकटेश अय्यर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट चटकाए। कुमार कार्तिकेय सिंह को 2 और सारांश जैन को 1 सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की शुरुआत ठोस रही। सलामी बल्लेबाज यश दुबे ने 97 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 105 रनों की कप्तानी पारी खेली, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मध्य क्रम में शुभम शर्मा ने 75 गेंदों में 71 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर जीत की राह आसान कर दी। त्रिपुरा की ओर से विजय शंकर ने गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाया और 3 विकेट लिए, लेकिन वह टीम की हार नहीं टाल सके। मध्य प्रदेश ने 44 ओवरों में 6 विकेट खोकर 287 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रकाश/31 दिसम्बर 2025