खेल
31-Dec-2025


:: ऋतिक परब का ऑलराउंड प्रदर्शन और अंश यादव का अर्धशतक; भिलाई में चमका मध्य प्रदेश :: भिलाई/इंदौर (ईएमएस)। बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी (अंडर-16) के एलीट ग्रुप मुकाबले में मध्य प्रदेश (एमपीसीए) ने बड़ौदा के विरुद्ध पहली पारी की महत्वपूर्ण बढ़त के आधार पर तकनीकी जीत हासिल कर ली है। भिलाई के सेक्टर-10 बीएसपी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस तीन दिवसीय मुकाबले के अंतिम दिन मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों ने शानदार जुझारूपन दिखाया, जिसके चलते मैच ड्रॉ होने के बावजूद पहली पारी में मिली 8 रनों की सूक्ष्म बढ़त मध्य प्रदेश के पक्ष में निर्णायक साबित हुई। दूसरे दिन के स्कोर 15/2 से आगे खेलते हुए मध्य प्रदेश की दूसरी पारी एक समय संकट में थी, लेकिन अंश यादव और ऋतिक परब ने पारी को बखूबी संभाला। अंश यादव ने शानदार धैर्य का परिचय देते हुए 75 रनों की बेशकीमती पारी खेली। वहीं, पहली पारी में गेंद से पंजा मारने वाले ऋतिक परब ने बल्ले से भी अपना कौशल दिखाया और 54 रनों का महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा। अथर्व पटेल के 28 रनों की मदद से मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में 202/8 का स्कोर खड़ा किया। बड़ौदा के गेंदबाज ओम पटेल ने 4 और मलीकेश ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम ने आक्रामक रुख अपनाया। कृव पटेल (67) और पहली पारी के स्टार काव्य मकवाना (40) ने तेजी से रन बटोरे और एक समय मध्य प्रदेश के लिए खतरे की घंटी बजा दी थी। हालांकि, विवान पांडे ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके, जबकि ऋतिक परब ने 2 विकेट लेकर बड़ौदा की जीत की उम्मीदों पर अंकुश लगा दिया। मैच समाप्त होने तक बड़ौदा ने 7 विकेट पर 137 रन बनाए और अंततः मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच का असली टर्निंग पॉइंट पहली पारी रही, जहाँ मध्य प्रदेश के 217 रनों के जवाब में बड़ौदा की टीम ऋतिक परब (5/81) की घातक फिरकी के सामने 209 रनों पर सिमट गई थी। वह 8 रनों की सूक्ष्म बढ़त ही अंत में मध्य प्रदेश को इस एलीट ग्रुप मुकाबले के महत्वपूर्ण अंक दिलाने में सफल रही। प्रकाश/31 दिसम्बर 2025