राज्य
01-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)।पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान फाजिला किश्वर (72) के रूप में हुई है. फाजिला को पहले से ही सांस संबंधी बीमारियां थीं, जिसकी वजह से घटना के दौरान उनकी हालत और बिगड़ गई. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक आवासीय इमारत में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोगों को बचा लिया गया। पुलिस ने बुधवार (31 दिसंबर) को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि महिला की मौत धुएं से दम घुटने के कारण हुई। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान फाजिला किश्वर (72) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार फाजिला को पहले से ही सांस संबंधी बीमारियां थीं, जिसकी वजह से घटना के दौरान उनकी हालत और बिगड़ गई। पुलिस के अनुसार, दिल्ली दमकल सेवा को तड़के 4.41 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद चार दमकल गाड़ियां और चार एम्बुलेंस मौके पर भेजी गईं। दक्षिण-पूर्व के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हेमंत तिवारी ने कहा कि थाना प्रभारी, पुलिस कर्मियों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। जबकि वरिष्ठ अधिकारियों ने बचाव और अग्निशमन अभियानों की निगरानी की। पुलिस कर्मियों ने निवासियों को सुरक्षित निकालने और भीड़ को नियंत्रित करने में दमकलकर्मियों की सहायता की। जिससे आपातकालीन सेवा कर्मियों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जा सके। अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला सहित पांच निवासियों को सुरक्षित बचाकर पास के अस्पतालों में ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/01/ जनवरी /2026