अंतर्राष्ट्रीय
01-Jan-2026


इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने कहा है कि देश की क्षेत्रीय अखंडता का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई भी उल्लंघन होने पर “ठोस व निर्णायक” प्रतिक्रिया दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने एक बयान में कहा कि मुनीर ने रावलपिंडी में स्थित ‘जनरल हेडक्वार्टर्स’ में बलूचिस्तान पर आयोजित 18वीं राष्ट्रीय कार्यशाला के प्रतिभागियों के साथ बातचीत में यह टिप्पणियां की। उन्होंने क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिए प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई भी उल्लंघन होने पर दृढ़ व निर्णायक प्रतिक्रिया दी जाएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत समर्थित गुट बलूचिस्तान में हिंसा फैलाना और विकास को बाधित करना जारी है। उन्होंने अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया। सेना प्रमुख ने कहा कि प्रांत को आतंकवाद और अशांति से मुक्त कराने के लिए सुरक्षा बल कड़ी कार्रवाई करेंगे। सिराज/ईएमएस 01जनवरी26