-रुसी राष्ट्रपति ने दिए आदेश, सेना के टारगेट पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की मास्को,(ईएमएस)। रुसी राष्ट्रपति के आवास पर हुए ड्रोन हमलों के बाद राष्ट्रपति पुतिन भड़क गए हैं और यूक्रेन को दहलाने के लिए सेना को आदेश दे दिया है। पुतिन ने साफ कहा है कि जो यूक्रेन की तरफ से अटैक हुआ है वो कायराना हरकत है। रूस इसका जोरदार जवाब देगा और रूस की सेना के टारगेट पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलस्की होंगे यानी पुतिन के घर पर हमले का जवाब जेलस्की पर हमला करके दिया जाएगा। यूक्रेनी हमले के कुछ ही घंटे बाद पुतिन ने ट्रेलर भी दिखा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति पुतिन का यह इतिहास रहा है कि जिसने भी उनसे गद्दारी की या दुश्मनी करके नुकसान पहुंचाया उसको जवाब भी धमाकेदार तरीके से दिया गया क्योंकि पुतिन के घर पर हमले के बाद रूसी सेना ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों पर भीषण हमले शुरू कर दिए हैं। रूस ने यूक्रेन के ऑर्किव को निशाना बनाकर हमला किया है, जिसमें कई लोगों की मौत भी हुई है। इसके अलावा डोनेस्टिक में भी रूसी सेना की ओर से हमले की खबर है। यहां भी भारी नुकसान हुआ है और कई लोग मारे गए हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बेलारूस में अपनी बैलेस्टिक मिसाइल प्रणाली और तैनात करने की घोषणा कर दी है। मंत्रालय ने इसकी तस्वीरें जारी की है। बेलारूस में ऑर्शनिक मिसाइल पहले ही पहुंच चुकी है। कुल 10 ऐसी मिसाइलें प्रणालियां बेलारूस में तैनात की जाएंगी। बेलारूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ओसनिक की मारक दूरी 5000 किमी तक है, जिससे यूरोप का अधिकतर हिस्सा निशाने में आ सकता है। रूस ने दावा किया है कि यह मिसाइल पोलैंड के एयरवेज तक 11 मिनट में और नाटो के मुख्यालय तक 17 मिनट में पहुंच सकती है। रूस के ड्रोन ने यूक्रेन के ओडेसा शहर में एक रिहाइशी इमारत और विद्युत ग्रिड को निशाना बनाया और इस हमले में तीन बच्चों समेत छह लोग घायल हुए। दूसरी ओर रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने रविवार देर रात और सोमवार तड़के लंबी दूरी के 91 ड्रोनों से उत्तर-पश्चिमी रूस में स्थित रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर हमला करने का प्रयास किया। यूक्रेनी अधिकारियों ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि यह शांति वार्ता में प्रगति को बाधित करने की एक चाल है। रूसी वायु सेना के मेजर जनरल ने बुधवार को दावा किया था कि ड्रोन ने यूक्रेन के सूमी और चेर्निहिव क्षेत्रों से उड़ान भरी थी। बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशको ने साफ कहा है कि उनके देश में कुल 10 ओरिस्टनिक मिसाइल सिस्टम तैनात किए जाएंगे। वहीं पुतिन ने अपने टॉप जनरल्स के साथ बैठक में ऐलान किया कि यह सिस्टम अब एक्टिव ड्यूटी में आ चुके हैं। इतना ही नहीं पुतिन ने यूक्रेन के और इलाकों पर कब्जे के इरादे को भी दोहरा है जिससे संकेत मिलते हैं कि युद्ध और तेज हो सकता है। सिराज/ईएमएस 01जनवरी26