गौरेला पेंड्रा मरवाही,(ईएमएस)। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से नववर्ष के उपलक्ष में 31 दिसम्बर की रात में इको टूरिज्म साइट राजमेरगढ़ में विशेष पर्यटन गतिविधियों का आयोजन किया गया, जहां छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश से आए बड़ी संख्या में पर्यटकों ने प्रकृति की गोद में अनूठे अनुभव का आनंद लिया। आयोजित कार्यक्रमों में नाइट कैंपिंग, ट्रेकिंग, लाइव म्यूजिक, बोन फायर एवं स्टारगेजिंग जैसी आकर्षक गतिविधियाँ शामिल रहीं। पहाड़ों, जंगलों और स्वच्छ वातावरण के बीच पर्यटकों ने नए साल का स्वागत उत्साह और उमंग के साथ किया। रात्रि में बोन फायर के आसपास जहां लाइव म्यूजिक ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया, वहीं खुले आसमान के नीचे की गई स्टारगेजिंग पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। सुबह ट्रेकिंग के दौरान पर्यटकों ने राजमेरगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता को करीब से देखा। राजमेरगढ़ पर्यटन समिति आयोजकों द्वारा पर्यटकों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्थाएँ की गई थीं। इस आयोजन से न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिला, बल्कि क्षेत्र की पहचान एक प्रमुख इको टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में और अधिक सशक्त हुआ। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/01 जनवरी 2026