क्षेत्रीय
01-Jan-2026
...


उज्जैन (ईएमएस)। पेयजल सप्लाई हेतु शहर में स्थापित टंकियां की सफाई का कार्य निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देश पर प्रारंभ किया गया है जिसके क्रम में गुरुवार को सुभाष नगर पानी की टंकी, चकोर पार्क, लक्ष्मी नगर, मिर्ची नाला, भैरवगढ़ क्षेत्र, रविशंकर नगर इत्यादि क्षेत्रों में पेयजल टंकियों की सफाई का कार्य पीएचई विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया है जिसमें कर्मचारियों द्वारा टंकी के अंदर उतरते हुए सफाई की गई एवं ब्लीचिंग पाउडर, केमिकल द्वारा प्रेशर के माध्यम से टंकियों की सफाई का कार्य किया गया। टंकियों की सफाई का कार्य पीएचई विभाग द्वारा प्रत्येक 3 माह में किया जाता है साथ ही निगम आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि टंकियों की सफाई की जानकारी टंकी के नीचे सूचना पटल पर अंकित रहे साथ ही सफाई की अगली तिथि भी अंकित की जाए कि इस तारीख पर टंकी की सफाई की जाएगी। निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देश अनुसार पीएचई विभाग के सब इंजीनियर एवं टंकी प्रभारियों द्वारा पेयजल सप्लाई के दौरान फील्ड में निकल कर पानी की जांच की गई एवं जहां से शिकायत प्राप्त हुई उसका निराकरण करने हेतु कार्यवाही की गई। ईएमएस/रामचंद्र गिरी/ 01 जनवरी 2026