*उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रिकॉर्ड रूम भूतल पर संचालित करने के दिए निर्देश* उज्जैन (ईएमएस)। गुरुवार को नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा चामुंडा माता स्थित पीएचई कार्यालय एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे जहां आयुक्त द्वारा रिकॉर्ड रूम को व्यवस्थित करने, उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिकॉर्ड रूम को भूतल पर संचालित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण पीएचई कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्यरत कर्मचारियों से कार्य की जानकारी ली गई, जलकर के रिकॉर्ड एवं उपभोक्ताओं की जानकारी को कंप्यूटर सिस्टम पर दर्ज करने, कार्यालय में साफ सफाई रखने एवं जो उपभोक्ता कार्यालय में आते हैं उनसे व्यवहारिक चर्चा करते हुए संबंधित जानकारी देने के निर्देश दिए गए आयुक्त द्वारा नल कनेक्शन के दौरान लगाए जाने वाले मीटर की भी जांच की गई कि मीटर सही से कार्य कर रहे हैं या नहीं। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम प्रभारी श्री प्रहलाद मेहर उपस्थित रहे। ईएमएस/रामचंद्र गिरी/ 01 जनवरी 2026