सागर (ईएमएस)। नववर्ष के अवसर पर शहर के पीटीसी ग्राउंड में आयोजित स्वदेशी मेले में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन के माध्यम से स्वदेशी मेला में दसवे दिन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रांत मेला प्रमुख नितिन पटैरिया, सांस्कृतिक प्रभारी सुष्मिता ठाकुर ने बताया कि मेले में गुरूवार को 12 समाजों द्वारा आरती की प्रस्तुति की जाएगी, बच्चों की विविध वेशभूषा की प्रस्तुति, महाराष्ट्रीयन समाज द्वारा नृत्य की प्रस्तुति, रैंप वॉक, मलखंभ की प्रस्तुति व गरबा आयोजकों का सम्मान एवं मराठी व्यंजन मेला रहेगा। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी मीना ताई, अतिथि मेला सहसंयोजक रिशांक तिवारी हैं। स्वदेशी जागरण मंच के महाकौशल प्रांत संयोजक कपिल मलैया ने बताया कि मेला में महिलाओं ने स्वदेशी वस्त्र, हस्तशिल्प, आभूषण और घरेलू उपयोग की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की, वहीं पुरुष वर्ग हथकरघा से बने कपड़े, आयुर्वेदिक उत्पादों और देशी उपकरणों की ओर आकर्षित नजर आया। बच्चों के लिए झूले, खेल-खिलौने और मनोरंजन के साधनों ने मेले को और भी जीवंत बना दिया। मेला व्यवस्थापक विनय मलैया ने बताया कि कई परिवारों ने नए साल की शुरुआत स्वदेशी वस्तुओं की खरीद के साथ कर ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश दिया। मेला संयोजिका दीप्ति चंदेरिया ने कहा कि मंच से स्वदेशी अपनाने, स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित करने और भारतीय संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया गया। स्वदेशी जागरण मंच के विभाग विचार प्रमुख राजकुमार नामदेव, जिला संयोजक सौरभ रांधेलिया, विभाग प्रशिक्षक रविन्द्र ठाकुर, मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया ने कहा कि मेला में नए साल पर परिवारों की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि लोग अब स्वदेशी उत्पादों के महत्व को समझने लगे हैं। *आज के आयोजन* – शहर, केंट, और मकरोनिया के पार्षदों द्वारा वार्ड सांस्कृतिक प्रतियोगिता, खो-खो, लोक रंगदर्पण कला केंद्र द्वारा झील महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। ईएमएस/मोहने/ 01 जनवरी 2026