राज्य
01-Jan-2026
...


:: कमिश्नर खुद सड़कों पर उतरे; 2000 जवानों और ड्रोन की पैनी नजर में सुरक्षित बीता थर्टी फर्स्ट का जश्न :: इंदौर (ईएमएस)। नए साल के जश्न के दौरान इंदौर की सड़कों पर सुरक्षा का ऐसा अभेद्य घेरा रचा गया कि हुड़दंगियों और असामाजिक तत्वों को सिर उठाने का मौका नहीं मिला। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में इंदौर पुलिस द्वारा सजाई गई चुस्त फील्डिंग का ही परिणाम रहा कि पूरे शहर में थर्टी फर्स्ट की रात कोई बड़ी अप्रिय घटना या दुर्घटना दर्ज नहीं हुई। नागरिकों ने पूरी सुरक्षा के साथ हर्षाेल्लास से नववर्ष का स्वागत किया। :: अधिकारियों ने खुद संभाली कमान, 100 पॉइंट्स पर रही सख्त चेकिंग :: शहर की सुरक्षा के लिए 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों का बल तैनात किया गया था। रात भर एडिशनल कमिश्नर से लेकर चारों ज़ोन के डीसीपी और एसीपी सड़कों पर पेट्रोलिंग करते नजर आए। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने स्वयं देर रात तक विभिन्न चेकिंग पॉइंट्स पर पहुंचकर मॉनिटरिंग की। शहर को आउटर और इनर सर्कल्स में बांटकर पैनी नजर रखी गई। भीड़भाड़ वाले इलाकों, पब और बार के आसपास शक्ति मोबाइल और महिला पीसीआर तैनात रहीं, जिन्होंने महिला सुरक्षा सुनिश्चित की। - आंकड़ों में पुलिस की सख्ती : 334 वाहन चालकों पर गिरी गाज आधुनिक तकनीक, हाई-रिजॉल्यूशन नाइट विजन कैमरों और ड्रोन के जरिए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई। रात भर चली इस सघन कार्रवाई के परिणाम इस प्रकार रहे: - ड्रंक एंड ड्राइव : शराब पीकर वाहन चलाने वाले 334 चालकों (204 दोपहिया व 130 चारपहिया) के विरुद्ध 185 एमवी एक्ट के तहत केस दर्ज कर गाड़ियां जब्त की गईं। - अवैध हथियार : वारदात की नीयत से हथियार लेकर घूम रहे 03 बदमाशों को घटना से पहले ही दबोच लिया गया। - आबकारी एक्ट : सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले 10 लोगों पर प्रकरण दर्ज हुए। - वारंटी गिरफ्तार : विभिन्न मामलों में लंबे समय से फरार 44 गैर-जमानती वारंटी भी पुलिस के हत्थे चढ़े। :: पिछले 8 दिनों की प्री-प्लानिंग लाई रंग :: पुलिस कमिश्नर के अनुसार, यह सफलता केवल एक रात की मुस्तैदी नहीं, बल्कि पिछले एक सप्ताह से चल रही कॉम्बिंग गश्त और सख्त चेकिंग का नतीजा है। पिछले 8 दिनों में 3000 से ज्यादा गुंडे-बदमाशों को चेक किया गया और 1500 से अधिक शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इसी प्लानिंग के कारण हुड़दंग करने वाले पहले से ही सचेत रहे और शहर में शांति बनी रही। प्रकाश / 01 जनवरी 2026