राज्य
01-Jan-2026


▪️खेत के लिए खाद लेने निकला निशांत लौटा शव बनकर, ▪️सड़क पर उतरा जनआक्रोश अजय त्रिपाठी कुशीनगर (ई एम एस)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद से सामने आई यह घटना केवल एक युवक की हत्या नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था पर उठते गंभीर सवालों की तस्वीर बन गई है। कसया थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। अमरपुर गांव निवासी निशांत उर्फ शक्तिमान सिंह, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान था, बुधवार को घर से खेत के लिए खाद लेने निकला था। किसी को अंदेशा नहीं था कि यह उसकी जिंदगी की आखिरी यात्रा साबित होगी। रास्ते में आरोप है कि फैजल और नौशाद ने अपने साथियों के साथ निशांत व उसके मित्र को रोक लिया। विरोध करने पर निशांत पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों लोगों ने शव को चौराहे पर रखकर सड़क जाम कर दिया और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। स्थिति को देखते हुए मौके पर पांच थानों की पुलिस फोर्स और एक कंपनी पीएसी तैनात करनी पड़ी। बाजार बंद रहे और माहौल घंटों तक तनावपूर्ण बना रहा। करीब सात घंटे बाद एडीएम वैभव मिश्रा और एएसपी सिद्धार्थ वर्मा मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वस्त किया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने पहले ही एक आरोपी नौशाद को हिरासत में ले लिया था, जबकि गुरुवार को फरार आरोपी फैजल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। निशांत केवल एक नाम नहीं था। वह किसान पिता संतोष सिंह का सपना था, जो 12वीं के बाद सेना और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। एक होनहार युवक, जो देश की सेवा करना चाहता था, उसकी मौत ने पूरे जनपद को झकझोर दिया है और सिस्टम से जवाब की मांग को और तेज कर दिया है। अजय त्रिपाठी (ईएमएस)